Madhya Pradesh

मप्रः भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी एवं सह प्रभारियों की घोषणा

भोपाल, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी रणवीर सिंह रावत की सहमति से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने रविवार को लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारियों की घोषणा की है।

मुरैना से लोकसभा प्रभारी हमीर सिंह पटेल, सह प्रभारी सियाराम रावत, आशाराम कुशवाह, लखीमचन्द कुशवाह, बनवारीलाल धाकड़, राजीव कंषाना, भिंड से लोकसभा प्रभारी सुशील वर्मा, सह प्रभारी मनोज झा, लाल कुशवाह, चेतन सोनी, ग्वालियर से लोकसभा प्रभारी डॉ. बलराम बघेल, सह प्रभारी श्यामसिंह सेंगर, राघवेन्द्र जाट, बलवीर निबोरिया, बबीता सेन, गुना से लोकसभा प्रभारी रतन सिंह रावत, हरिपाल सिंह, सह प्रभारी अशोक यादव, परमार लोधा, महिपत सिंह गुर्जर, सागर से लोकसभा प्रभारी दीपक नरवरिया एवं राम नंदवंशी, सह प्रभारी डालचंद पटेल, आनंद कुर्मी, विनोद विश्वकर्मा, टीकमगढ़ से लोकसभा प्रभारी रेखा यादव, सह प्रभारी गोरेलाल सेन, संजीव वर्मा, प्रमोद यादव, दमोह से लोकसभा प्रभारी संजय राय, सह प्रभारी जय प्रकाश ताम्रकार, खजुराहो से लोकसभा प्रभारी सुरेश सोनी सह प्रभारी पुष्पेंद्र पटेल, सतना से लोकसभा प्रभारी रमापति जायसवाल, सह प्रभारी राकेश मौर्य के नाम घोषित किए गए हैं।

वहीं, रीवा से लोकसभा प्रभारी अनिल चौरसिया, सह प्रभारी विष्णुदेव कुशवाह, सीधी से लोकसभा प्रभारी रामकुमार साहू, सह प्रभारी शंकर सोनी, भोलेनाथ शाह, रीता सोनी, शहडोल से लोकसभा प्रभारी शत्रुघन पटेल, सह प्रभारी भागीरथ पटेल, अमृतलाल जायसवाल, अन्नू नामदेव, अवधेश यादव, जबलपुर से लोकसभा प्रभारी रामेश्वर साहू एवं भोलाशंकर सोनी, सह प्रभारी कमल गुमास्ता, अशुतोष राय, अक्षय नामदेव, मण्डला से लोकसभा प्रभारी राजेश पटेल, सह प्रभारी नितिन नामदेव, रेवती रमन कच्छवा, रितेश राय, बालाघट से लोकसभा प्रभारी अनिल ध्रुवारे, होशंगाबाद से लोकसभा प्रभारी रामनिवास गुर्जर सह प्रभारी राजीव जायसवाल, प्रताप पटेल, बृजकिशोर पटेल, विदिशा से लोकसभा प्रभारी राजाराम शिवहरे, सह प्रभारी हरिसिंह लोधी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, सत्यपाल कुशवाह, नरेश यादव, सुरेंद्र सिंह चौहान के नामों की घोषणा की गई है।

इसी प्रकार भोपाल से लोकसभा प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव, सह प्रभारी अरविंद चौहान, चन्द्रमोहन साहू, सीएम सिंह पटेल, रोहित मंडोलोई, राजगढ से लोकसभा प्रभारी लखन दांगी, सह प्रभारी बनवारी सोनी, पूजा सोंधिया, देवास से लोकसभा प्रभारी संजीव सोनी, सह प्रभारी बलराम दावठा, चंद्रसिंह परमार, मुकेश कुशवाह, उज्जैन से लोकसभा प्रभारी शील लश्करे एवं सुनील वर्मा, सह प्रभारी धीरज आंजना, मनोहर सिंह परमार, मंदसौर से लोकसभा प्रभारी धीरज पाटीदार सह प्रभारी मदनलाल धनगर, राकेश यादव, मुनेश धाकड़, रतलाम एवं झाबुआ से लोकसभा प्रभारी नवीन चौधरी, सह प्रभारी नंदकिशोर महावर, विजय चौहान, धार लोकसभा से प्रभारी नरेंद्र राठौर, सह प्रभारी महेश बैरागी, अशोक सिरवी, इंदौर लोकसभा से प्रभारी नानुराम कुमावत, सह प्रभारी रंजना कुशवाह, मोनू अण्या, नरेंद्र मल्हार, खरगौन लोकसभा से प्रभारी सुनील महेश्वरी, सह प्रभारी सदाशिव कुशवाह, राजेंन्द्र भावसार, खंडवा से लोकसभा प्रभारी संतोष राठौर सह प्रभारी कैलाश पाटीदार, राजेश पटीदार, महेश डोंगरे, बैतूल से लोकसभा प्रभारी पूनम चंद पटवारे एवं सह प्रभारी राजकुमार संखाला, राजेश कुशवाह, राजा साहू, छिन्दवाडा से लोकसभा प्रभारी अशोक साहू एवं सह प्रभारी रूपेश महोबे के नामों की घोषणा की गई है।

(Udaipur Kiran) / उमेद

Most Popular

To Top