Bihar

मोदी की है गारंटी, पूर्णियावसियों की हर उम्मीदें और मांगे होंगी पूरी: संतोष कुशवाहा

फीता काटकर उद्घाटन करते सांसद और विधायक

पूर्णिया,12 मार्च (Udaipur Kiran) । आप सब जानते हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी का सपना रहा है वोकल फ़ॉर लोकल।इस विजन को बढ़ावा देने के लिए और स्थानीय प्रोडक्ट को बाजार प्रदान करने के साथ-साथ समाज के वंचित वर्गों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ओ एस ओ पी योजना की शुरुआत की गई है।वहीं रेल कोच रेस्टूरेंट की शुरुआत स्वागत योग्य है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को पूर्णिया जंक्शन पर रेल कोच रेस्टूरेंट और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना का उद्घाटन करते हुए कही।

उन्होंने कहा यह रेस्टूरेंट निश्चित रूप से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और यह आर्थिक उपार्जन का जरिया भी बनेगा।निश्चित रूप से केंद्र की एनडीए सरकार में रोजगार के जितने अवसर सृजित किए गए वह बीते 70 सालों में नही हुआ था।

सांसद कुशवाहा ने कहा कि रेल के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। आज ही पूर्णिया कोर्ट से पटना के लिए जनहित एक्सप्रेस और अमृतसर के लिए जनसेवा एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है, जो रेल सुविधा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। जोगबनी से भाया कटिहार सिल्लीगुड़ी के लिए ट्रेन शुरू हो चुकी है।जानकीनगर और पूर्णिया कोर्ट में जानकी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो चुका है लेकिन हमारी रेल से जुड़ी कई मांगे लंबित है।चूंकि मोदी की गारंटी है तो हम उम्मीद करते हैं कि पूर्णियावसियों की सारी उम्मीदें और मांगे पूरी होगी।

मौके पर विधायक विजय खेमका,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, राजेश राय, अनंत भारती,राजेश गोस्वामी,मो कमाल अख्तर,चंदन पासवान,संजय मिश्रा, अर्चना साह,तबरेज हसन,सहित एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

Most Popular

To Top