West Bengal

गार्डेनरीच दुर्घटना की जांच के लिए मेयर ने बनाई सात सदस्यीय समिति

Gardenrich 1

कोलकाता, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । गार्डेनरीच में निर्माणाधीन मकान गिरने के मामले में कोलकाता नगर निगम ने जांच कमेटी गठित की है। सात सदस्यीय कमेटी को आठ सवालों के जवाब तलाशने हैं। उस जवाब के आधार पर वे सात दिन के भीतर नगर पालिका को रिपोर्ट देंगे।

गार्डेनरीच हादसे के बाद कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच करने का वादा किया है। नगर निगम सूत्रों के मुताबिक यह जांच कमेटी फिरहाद के आदेश पर बनाई गई है। कमेटी का गठन नगर निगम आयुक्त धबल जैन ने किया है।

सात सदस्यीय समिति की अध्यक्षता कोलकाता नगर निगम के संयुक्त आयुक्त ज्योतिर्मय तांती कर रहे हैं। वह इस समिति के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा समिति में नगर पालिका के भवन विभाग के प्रतिनिधि, कूड़ा निस्तारण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही समिति में कोलकाता पुलिस, बीएलआरओ और नगर पालिका के ”आपदा प्रबंधन पेशेवर” मुधा चक्रवर्ती को रखा गया है।

यह सात सदस्यीय कमेटी गार्डेनरीच की साइट पर जाकर निरीक्षण करेगी। बता दे कि इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। (Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Most Popular

To Top