RAJASTHAN

मंगलवार को हनुमान जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम

हनुमान जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम

जोधपुर, 22 अप्रेल (Udaipur Kiran) । शहर में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर हनुमान एवं राम मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। हनुमान जयंती पर शहर के अधिकांश हनुमान मंदिरों में सवामणि व सुंदरकांड पाठ के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। इसको लेकर मंदिरों पर आकर्षक रोशनी करने के साथ फूल मंडली की जा रही है।

केसरीनंदन महावीर हनुमान का जन्मोत्सव मंगलवार को धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री हनुमानगढ़ बालाजी पर्यावरण सेवा संस्थान के संरक्षक धर्मसिंह कच्छवाहा ने बताया कि 23 अप्रैल को चांदपोल गोवर्धन तालाब स्थित हनुमानगढ़ मंदिर में श्रृंगार, फूलमंडली, सुंदरकांड तथा शाम को आरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार चांदपोल के बाहर स्थित संकट हरण बालाजी सुन्दरकाण्ड मण्डली नि:शुल्क पाठ के 25वें वर्ष में प्रवेश एवं हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।

व्यवस्थापक महेश चांदावत ने बताया कि संकट हरण बालाजी मंदिर में मंगलवार को सायं 6 बजे सुन्दरकाण्ड का पाठ और फिर महाप्रसादी होगी। रातानाडा गणेश मंदिर टेकरी स्थित सर्व कार्य सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव शाम 7.30 बजे से मनाया जाएगा। पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ओमधुन ध्यान मंडली की ओर से सुंदरकाण्ड पाठ होगा। जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में सुबह 10 बजे अभिषेक व महाआरती के बाद 11 हजार लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा।

इसी तरह चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के पास ज्वाला विहार के हनुमान मंदिर में मंगलवा को सुबह से रात तक कई आयोजन होंगे। मंदिर सेवादार नरेश व दीपक भेरवानी ने बताया कि सुबह नौ बजे मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। शाम को सुन्दरकाण्ड का पाठ 5.30 बजे से संत महेश प्रेम के सानिध्य में किया जाएगा व सवामणी रात्रि 8.30 बजे से होगी। इस अवसर पर मंदिर में फूल मंडली से सजावट भी की जाएगी।

वहीं सिवांची गेट सोहमगढ़ स्थित सतगुरु देव सोहम आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को श्रद्धापुर्वक मनाया जाएगा। आश्रम के प्रवक्ता सुमनेश व्यास ने बताया कि इस दिन सुबह दस बजे ध्वजारोहण होगा, विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसादी का वितरण होगा। साथ ही सोहम भजन मंडली द्वारा संकीर्तन का आयोजन होगा। श्री काया पलट जन सेवा समिति जोधपुर महानगर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घाटी स्थित हनुमान मंदिन में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रममनाया जायेगा। इस हेतु एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई। संस्था के अध्यक्ष आनंद दवे ने बताया कि इस अवसर पर सुमित चौहान, जयेश चौहान, विशाल वैष्णव, नवीन सैन, जय किशन सोलंकी, विक्रम सिंह राठौड़, एडवोकेट गुमान प्रताप जानी, पंडित जितेंद्र नंदू चौहान, नरेंद्र गहलोत आदि सभी उपस्थित हुए। शनिधाम शास्त्री नगर स्थित दक्षिण मुखी वीर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। महंत पंडित हेमंत बोहरा ने बताया कि 32 वर्षों बाद त्रिविजयी योग में मंगलवार को हनुमान जयन्ती महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूजन के बाद 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

पाल बालाजी को लगेगा 101 सवामणी का भोग

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को प्राचीन पाल बालाजी मंदिर में 101 सवा मणि का भोग लगाया जाएगा। मंदिर के महंत रामेश्वरदास वैष्णव ने बताया कि मंदिर में विशेष फूलमंडली के साथ संपूर्ण मंदिर परिसर की आकर्षक रोशनी से सजावट की जाएगी। इसके साथ ही यहां ख्यामनाम कलाकारों की टीम की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। बालाजी महाराज के भोग के लिए 51 सवामणी मंदिर समिति की ओर से तथा इतनी ही सवामणी भक्तों की ओर से करवाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) /संदीप

Most Popular

To Top