HEADLINES

मोदी सरकार से हिमाचल को सौगातों की भरमार, 3667 नये घरों की मंज़ूरी- अनुराग ठाकुर

कांगड़ा

नई दिल्ली, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के गुरुवार को हिमाचल प्रवास के दौरान वीरभूमि के पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी मंज़ूरी के रूप में अब भोरंज एवं गगरेट में इसीएचएस पॉलीक्लिनिक व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए 3667 नये घरों की मंज़ूरी की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार प्रकट किया।

अनुराग ठाकुर ने कहा, पॉलीक्लिनिक की पूर्व सैनिकों की पुरानी मांग थी। हमने हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने इसकी मांग रखी थी, जिसे आज मोदी सरकार ने पूरा किया है। इस निर्णय को पूर्व सैनिकों को बहुत ही लाभ मिलेगा।” अनुराग ठाकुर ने कहा “मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में सेना के लिए जो कार्य हुए हैं, वह पिछले 60 वर्षों में भी नहीं हुए होंगे। हमने सेना की वर्षों पुरानी मांग, वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। अभी तक एक लाख करोड़ से ज्यादा पैसा हम हमारे बहादुर पूर्व सैनिकों को दे चुके हैं। पिछली सरकारों में हमारी सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट और बंदूके तक नहीं नसीब होती थीं। मोदी सरकार ने उन्हें इन सभी के साथ-साथ राफेल जैसे लड़ाकू विमान और अन्य आधुनिक साजो सामान उपलब्ध कराए। जो भारत कभी विश्व में सबसे बड़े रक्षा आयातक के तौर पर जाना जाता था वह आज अपने ही देश में रक्षा क्षेत्र से जुड़े एक लाख करोड़ से ज्यादा के समान बना रहा है।”

5 वीं बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर लोगों ने अनुराग ठाकुर का जगह जगह भव्य स्वागत किया । अनुराग ठाकुर ने देहरा विधानसभा और सुजानपुर विधानसभा में नशा मुक्ति अभियान हेतु आयोजित बाइक रैली कर युवाओं को 1000 हेलमेट बांटे। इसके बाद उन्होंने धर्मपुर विधानसभा में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान के तहत 6 जन सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने संधोल, कोथवान, धलारा, झंगी, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, मढ़ी और कमलाह में लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया।

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र

Most Popular

To Top