Uttrakhand

लोकसभा चुनाव : सुरेश जोशी बोले, उत्तराखंड की पांचों सीट मोदी की झोली में अर्पित करने की तैयारी

लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड की पांचों सीट मोदी की झोली में अर्पित करने की तैयारी, सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करने का दावा 

– दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में जनता के बीच जाएगी धामी सरकार

– उपलब्धियां गिनाने के साथ मोदी के पक्ष में जन-जन से समर्थन मांगेंगे कार्यकर्ता

देहरादून, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास नारे के साथ सुशासन, विकास और हिन्दुत्व एजेंडे को लेकर भाजपा चुनावी रणनीति को धार दे रही है। वहीं दो वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तराखंड की धामी सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है। उत्तराखंड सरकार सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए पांचों सीट मोदी की झोली अर्पित करने की तैयारी में है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने स्पष्ट किया कि तमाम सर्वे बता रहे हैं कि हम 60 फीसदी मतों यानि फर्स्ट डिवीजन से पास हो रहे हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य 75 फीसदी मत हासिल करना और एक्सीलेंट अंकों के साथ पास होना है। हरिद्वार रोड स्थित लोकसभा चुनाव प्रदेश मीडिया सेंटर में बुधवार को रूटीन प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत करते हुए जोशी ने बताया कि 17 अप्रैल तक समसामयिक राजनैतिक विषयों एवं आगामी चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी यहां से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। लिहाजा पार्टी अपनी सरकार के जनकल्याणकारी, विकास कार्यों और ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर जनता के बीच जा रही है। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और चहुंमुखी विकास कार्यों को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

गिनाएंगे उपलब्धियां, ऐतिहासिक और साहसिक निर्णयों की करेंगे चर्चा-

उन्होंने कहा कि नकल कानून, यूसीसी समेत अनेकों उपलब्धियाें पर जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलने जा रहा है। उत्तराखंड को विश्व मानचित्र पर चमकाने की बात हो चाहे समाज के प्रत्येक वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की बात हो, इनके साथ धामी सरकार के इन दो वर्षों में लिए गए ऐतिहासिक और साहसिक निर्णयों की चर्चा जनता के मध्य करेंगे।

भाजपा ने संभाला मोर्चा, मीडिया सेंटर शुरू-

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के निर्देशानुसार पार्टी के प्रवक्ता अगले चरण में सभी 19 सांगठनिक जिलों में मीडिया से संवाद करेंगे। इसके लिए 21 मार्च से लोकसभा और जनपद स्तर के सभी मीडिया सेंटर शुरू हो जाएंगे। शीघ्र ही केंद्र से बड़े नेताओं एवं केंद्रीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रम भी इन मीडिया सेंटर पर होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी और सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top