Haryana

फतेहाबाद: निजी स्कूल के ताले टूटे, लाखों की नकदी चोरी

थाना सदर रतिया

फतेहाबाद, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । चोरों ने रतिया क्षेत्र के गांव रतनगढ़ स्थित निजी स्कूल के ताले तोडक़र वहां से लाखों रुपये की नगदी चोरी कर ली। सिक्योरिटी गार्ड के शोर मचाने पर चोर वहां से भाग गए। इस बारे स्कूल संचालक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। रविवार को मौके पर पहुंची रतिया पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में आजाद मार्किट रतिया निवासी कपिश गुप्ता ने कहा है कि उसका गांव रतनगढ़ में एल्पाइन टॉप स्कूल है। 15 मार्च की शाम को वह स्कूल को सही सभांलकर ताला लगाकर घर आ गया था। रात को स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड भी देखभाल करता है। अगले दिन सुबह सिक्योरिटी गार्ड हंसराज ने देखा कि 2-3 अज्ञात युवक स्कूल में घूम रहे थे। इस पर उसने शोर मचाया तो अज्ञात युवक मौके से भाग निकले। इस पर सिक्योरिटी गार्ड ने इस बारे उन्हें सूचना दी। जब वे स्कूल में पहुंचे तो देखा कि प्रिंसीपल ऑफिस के अलावा 5-6 कमरों के ताले टूटे पड़े थे और अंदर सामान बिखरा हुआ था। ऑफिस व कमरों में अलमारियां टूटी पड़ी थी। जब उसने सामान की जांच की तो पाया कि अकाउटेंट के कमरे में दराज में रखी करीब डेढ़ लाख रुपये की नगदी के अलावा प्रिंसीपल ऑफिस से कागजों का बैग गायब था। इस पर उन्होंने पहले आसपास चोरों बारे तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) /अर्जुन

Most Popular

To Top