Haryana

फतेहाबाद: अलीपुर बरोटा में हो रहा था मिट्टी का अवैध खनन, विभाग की टीम ने दी दबिश

थाना सदर फतेहाबाद

फतेहाबाद, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । गांव अलीपुर बरोटा में मिट्टी का अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंची खनन एवं भू विज्ञान विभाग हिसार की टीम को कुछ लोगों द्वारा धमकाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस बारे खनन अधिकारी की शिकायत पर सदर फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया है। रविवार को इस मामले में पुलिस काफी सक्रिय रही।

पुलिस को दी शिकायत में खनन एवं भू विज्ञान विभाग हिसार के खनन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि 15 मार्च को उनके कार्यालय को सूचना मिली थी कि जिला फतेहाबाद में गांव अलीपुर बरोटा से फुलां रोड पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। इस पर कार्यवाही करते हुए सरकारी क्षेत्रीय अमला टीम जिसमें स्टेनो कपिल कुमार, खनन रक्षक सागर, चालक सुनील कुमार शामिल थे, ने हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो हिसार से पुलिस कर्मचारी अशोक व मंगल सैन के साथ उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां से लगभग 500 मीटर पहले एक जेसीबी मशीन सडक़ के साथ लगते हुए खेत से मिट्टी उठाती नजर आई। रेडिंग टीम को देखते ही जेसीबी का चालक जेसीबी को भगाने लगा। इस पर पुलिस ने थोड़ी ही दूरी पर पीछा करके उसे काबू कर लिया। चालक ने जेसीबी से उतरकर भागने की भी कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया और जेसीबी को पुलिस थाने ले जाने को कहा।

इस चालक जेसीबी को अयाल्की गांव तक ले आया और कहा कि वह जेसीबी आगे लेकर नहीं जाएगा। इसी दौरान 25-30 लोग वहां आ गए और टीम सदस्यों से कहा कि अब जेसीबी को हाथ लगाकर दिखाओ। लोगों से पूछताछ पर जेसीबी मालिक का नाम विनोद भांगू निवासी बीन्जा लाम्बा पता चला। वह अपने साथ एक केन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया और कहा कि किसी ने मशीन को हाथ लगाया तो आग लगा देगा। उसने टीम को जान से मारने की भी धमकी दी। उसने अपने साथ आए लोगों के साथ जेसीबी की चाबी छीन ली और चारों टायरों की हवा निकाल दी ताकि जेसीबी आगे ना जा सके।

टीम के जांच पड़ताल पर पता चला कि खेत मालिक अशोक, गुलशन व सोमदत्त निवासी अलीपुरा बरोटा के खेत से मिट्टी निकाली जा रही थी। इस पर टीम ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में विनोद भांभू, अशोक, गुलशन, सोमदत्त व 20-30 अन्य लोगों के खिलाफ अवैध खनन, सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) /अर्जुन

Most Popular

To Top