Madhya Pradesh

झाबुआ; मासूम का अपहर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने बच्ची को सही सलामत पहुंचाया उसके घर

झाबुआ, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले की कोतवाली पुलिस द्वारा एक चार वर्षीय बालिका के अपहरणकर्ता को चंद घंटों में गिरफ्तार कर उसे उसके चंगुल से आजाद करा लिया गया है। जानकारी अनुसार बालिका के माता-पिता अन्य परिजनों के साथ देवझिरी मंदिर में दर्शन करने गए थे, तभी मंदिर परिसर में बालिका को अकेली देखकर दरिंदे ने उसका अपहरण कर लिया था, किंतु कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को धर दबोचा ओर बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ा लिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने शनिवार को बताया कि गत 21 मार्च को थाना कोतवाली झाबुआ पर फरियादी निवासी नवापाडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी 4 साल की लडकी, अपनी सास व साले के साथ कार्यक्रम में देवझिरी मंदिर पर आया था, तब दिन के करीब 11 बजे फरियादी की लडकी जो कि देवझिरी मंदिर के परिसर में खेल रही थी, किंतु कुछ समय पश्चात बालिका वहां नहीं दिखी तो फरियादी व उसके परिजन द्वारा लडकी की तलाश आस-पास की गई पर जब वह कहीं नहीं मिली, तो परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रं. 306/ 24 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी कोतवाली राजूसिंह बघेल के नैतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई। थाना कोतवाली की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुँची व आस-पास के लोगो से पूछताछ की गई। इस दौरान एक बालक द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि एक आदमी छोटी बच्ची को बाइक पर बैठाकर झाबुआ की तरफ गया है। पुलिस टीम त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए कंट्रोल रुम पहुँची व शहर के विभिन्न सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को चेक किया जिसमें आरोपित व्यक्ति बाइक क्रमांक एम पी 45 झेड बी 7199 से अपह्ता को ले जाते दिखाई दिया। प्राप्त फुटेज के आधार पर उचित सोर्स से आरोपी का नाम पता ज्ञात करते हुए पुलिस आरोपित तक पहुंच गई। आरोपित शामा पुत्र मेगाजी डामोर जिले के ग्राम खेडी का निवासी होना बताया गया था, जिसके आधार पर थाना कोतावाली की टीम तत्काल खेड़ी, झाबुआ के लिये रवाना हुई और पिटोल पुलिस चौकी टीम को साथ लेकर आरोपी के घर पहुँची। पुलिस ने आरोपी शामा पुत्र मेगाजी को घेराबंदी कर पकड़ लिया और आरोपी के बताने पर उसके घर में छुपा कर रखी अपह्ता बच्ची को बरामद किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली लेकर आए। कोतवाली थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल ने आज कहा कि बच्ची के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top