HimachalPradesh

आधी रात को खैर कटान, फारेस्ट गार्ड ने दबोचा

ऊना, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । रविवार आधी रात को फारेस्ट गार्ड ने अम्बोटा के जंगलों में खैर माफिया को खैर काटते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इस दौरान कुछ वन काटु भागने में सफल रहे जबकि वन काटुओं द्वारा लाया गया पिकअप ट्राला व उसका चालक व पेड़ काटने के औजार जरूर वन रक्षक के हाथ आए। इसकी शिकायत गगरेट पुलिस थाना में करने पर पुलिस ने रपट दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गगरेट के जंगल इन दिनों वन काटुओं के निशाने पर हैं। सरकारी भूमि पर लगे खैर के पेड़ों की शिनाख्त कर वन काटु इसे रात के अंदेरे में काट ले जा रहे हैं। रविवार रात्रि अंबोटा बीट के वन रक्षक इलाके में गश्त पर थे तो उन्हें एक स्थान पर वन काटुओं के होने की आशंका हुई। जब वह उस स्थान पर पहुंचे तो वहां खैर का एक पेड़ कट कर जमीन पर गिरा था और उसके पास कुछ लोग बैठे पाए गए।

वन रक्षक को देखकर कुछ वन काटु तो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे लेकिन उनके साथ आई पिकअप जीप व उसका चालक पकड़ा गया। पेड़ काटने के औजार भी वहीं पड़े मिले। इसकी सूचना तत्काल वन रक्षक ने गगरेट पुलिस को दी। जिस पर गगरेट पुलिस पूछताछ के लिए उसे अपने साथ पुलिस थाना ले गई।

सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे का लाभ उठाकर वन काटु सरकारी भूमि पर लगे कई खैर के पेड़ काट ले गए हैं। ऐसे में आशंका है कि कोई स्थानीय व्यक्ति भी वन काटुओं से मिला हो सकता है जो दिन में रैकी कर खैर के पेड़ों को चिंहित करता है। जिस प्रकार पिकअप में गद्दे रखे हुए थे। उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गाड़ी में मोच्छे लोड करते समय आवाज न हो इसके लिए इनका प्रयोग किया जा रहा है। डीएसपी डा. वसुधा सूद ने बताया कि इस मामले में रपट दर्ज कर ली है। मामले की गहनता से जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) /विकास

Most Popular

To Top