HEADLINES

केजरीवाल का जेल से सरकार चलाना, दिल्ली के लोगों, कानून और लोकतंत्र का अपमान: अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर 

नई दिल्ली, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाने की बात कह रहे हैं, वह दिल्ली के लोगों, कानून और लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राजनीतिक दल जो कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बारे में बोलता था और सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की मांग करता था, उसने 9 समन के बाद भी ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया ।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल करोड़ों रुपये का घोटाला करते हैं और घर में बैठकर भ्रष्ट नेताओं को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। सबसे बड़े भ्रष्टाचारी से अब जानना पड़ेगा कि कौन ईमानदार है और कौन बेईमान है? अरविंद केजरीवाल का शराब घोटाले का सच देश के सामने आ कर ही रहेगा।

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Most Popular

To Top