Haryana

कैथल: विदेश भागने की फिराक में थे महंत से रंगदारी मांगने वाला

सांकेतिक चित्र

आरोपी ने बनवा रखा था जाली पासपोर्ट

पहले भी कई आपराधिक मामले हैं दर्ज, अब है जेल में

कैथल, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डेरा बाबा राजपुरी के महंत से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश ने देश से बाहर भागने के लिए जाली पासपोर्ट बनवा रखा था। पुलिस ने जाली पासपोर्ट बनवाने पर उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है। फिलहाल वह महंत से रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सिक्योरिटी एजेंट हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि असामाजिक किस्म के व्यक्तियों पर नजर रखना और उनकी गतिविधियों की जानकारी देना उसकी ड्यूटी में आता है। आचार संहिता के दौरान भी वह आपराधिक किस्म के व्यक्तियों की सूचनाओं को एकत्रित कर रहे हैं। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पट्टी अफगान निवासी बलविन्द्र उर्फ काला के खिलाफ काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसने विदेशी भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाया हुआ है।

बलविंदर ने कुछ दिनों पहले बाबा राजपुरी डेरा बाबा लदाना के महंत दूज पुरी से रंगदारी मांगी थी। जो अब जिला जेल कैथल में बंद है। वह आपराधिक मामलों की सुनवाई से बचने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर किसी भी समय विदेश भाग सके। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जाली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। बलविन्द्र जाली पासपोर्ट का एक दो बार प्रयोग भी कर चुका है। थाना शहर के एसएचओ इंस्पेक्टर वीर सिंह ने बताया कि बलविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / नरेश/सुमन

Most Popular

To Top