Haryana

कैथल: रिश्तेदार बनाकर किया फोन, किसान से ठगे 90 हजार

सांकेतिक चित्र

कैथल, 9 मई (Udaipur Kiran) । गुरुवार को एक किसान से रिश्तेदार बनकर 90 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने किसान को अपना रिश्तेदार बताकर अस्पताल में दाखिल होने का हवाला दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर थाना में दी शिकायत में टीक गांव निवासी गुरविंद्र ने बताया कि वह किसान है, उसका पंजाब एवं सिंध बैंक शाखा कैथल में खाता है। उसके पाास 18 अप्रैल 2024 को शाम चार बजे के करीब एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बोला कि वह उसका रिश्तेदार राजेश बोल रहा है। कहा कि बीमार है और अस्पताल में दाखिल है। फोन करने वाले व्यक्ति ने बोला कि आपके खाते में 20 हजार रुपए भेजेगा। यह रुपए आप मेरे दोस्त के स्कैनर पर भेज देना। फिर एक 10 हजार रुपए मैसेज उसके वाट्सएप नंबर भेज दिया, फिर उस व्यक्ति ने उसे एक स्कैनर भेजा, जिस पर अजय लिखा हुआ था। उस स्कैनर पर उसने 10 हजार रुपए भेज दिए। जिसके बाद आरोपी ने गुरविंद्र को इसी स्कैनर पर 10 हजार रुपए और भेजने का कहा, उसने यह भी भेज दिए। इस प्रकार से अलग-अलग समय में उसने 90 हजार रुपए की राशि खाते में जमा करवा ली। बाद में उसे पता लगा कि किसी ने उसके साथ धोखाधड़ी कर यह रुपए ठगे हैं। साइबर थाना के एएसआई जसबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) /नरेश/सुमन

Most Popular

To Top