Haryana

कैथल:सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 44 लाख की ठगी

सांकेतिक चित्र

पुलिस ने एक युवक के खिलाफ किया मामला दर्ज, जांच जारी

कैथल, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फायर ब्रिगेड विभाग पंचकूला में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर व क्लर्क से उनके रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने 44 लाख रुपए ठग लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में कलायत के गांव नरवल गढ़ निवासी कुलदीप सिह पुत्र औमप्रकाश धोखाधड़ी में नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में जिला जींद के गांव उझाना निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह फायर ब्रिगेड विभाग पंचकूला में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। उसी के विभाग में गांव ग्योंग निवासी सुनील कुमार भी कार्यरत है और वह दोनों अच्छे दोस्त हैं। एक दिन उन्हें कैथल में नरवलगढ़ निवासी कुलदीप मिला। जिसने उन्हें बताया कि वह किसी भी बेरोजगार को हरियाणा सरकार में डी ग्रुप में नौकरी लगवा देगा। कुलदीप ने उन्हें विश्वास दिलाया कि आपके जितने भी आदमी हो उनको वह नौकरी लगवा देगा। इसके उसके दोस्त उझाना निवासी बिजेंद्र की लड़की व भांजी को को दिल्ली पुलिस में लगवाने के लिए 15-15 लख रुपए, उसके एक रिश्तेदार के भाई को डी ग्रुप में लगवाने के लिए 7 लाख रुपए कैथल में सुनील की मौजूदगी में दिए गए।

इसी तरह उसके एक रिश्तेदार जींद निवासी जोगिंदर को ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के लिए 7 लाख रुपए कुलदीप को सुनील के सामने दिए। शुरू शुरू में तो कुलदीप उन्हें झांसा देता रहा और बाद में आना-कानी करने लगा। जब उसे पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है तो उसने कुलदीप ने कई बार रुपए वापस करने का आश्वासन दिया। फिर मना कर दिया और दोबारा रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना सिविल लाईन के एएसआई अनिल कुमार ने गुरुवार को बताया कि कुलदीप के खिलाफ धोखाधड़ी में जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / नरेश

Most Popular

To Top