Chhattisgarh

जगदलपुर : सामान्य प्रेक्षकों ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

निरिक्षण

जगदलपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बस्तर लोकसभा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे.गणेशन और पुलिस प्रेक्षक राम किशुन के द्वारा गुरुवार को लोकसभा चुनाव की बस्तर जिले में तैयारियों का जायजा लिया। जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र और आंशिक नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला सीमावर्ती जांच चौकी, संवेदनशील क्षेत्र की मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी प्लान, सुरक्षा व्यवस्था, एफएसटी, एसएसटी, शिकायत सेल, डाक मतपत्र, ईडीसी, निर्वाचक नामावली, सी-विजिल सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों व क्रियान्वयन की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने पुलिस प्रशासन द्वारा निर्वाचन हेतु की गई सुरक्षा, कानून व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। इसके उपरांत प्रेक्षकों ने धरमपुरा स्थित आदर्श महाविद्यालय में बनाएं स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के संधारण, विधानसभावार मतदान सामग्रियों की वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री की वापसी की व्यवस्थाओं सम्बंधी कार्ययोजना की सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top