HimachalPradesh

बलिदानी दिवस पर सीयू में एबीवीपी ने लगाया रक्तदान शिविर

रक्तदान करते हुए छात्र व शिक्षक।
रक्तदान करते हुए छात्र व शिक्षक।
रक्तदान करते हुए छात्र व शिक्षक।

धर्मशाला, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा परिसर में वीरवार को बलिदानी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की याद में लगाए गए रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया। इकाई अध्यक्ष पुष्प राज ने बताया कि इस शिविर में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी व स्थानीय लोगों द्वारा रक्त दान किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष 23 मार्च को बलिदानी दिवस के उपलक्ष्य पर कुछ न कुछ कार्यक्रम करवाती है इस वर्ष भी यह कार्यक्रम किन्ही कारणों के चलते 23 मार्च के स्थान पर 28 मार्च को करवाना पड़ा जिसमे काफी प्रतिभागियों ने रुची दिखाई और 35 यूनिट ब्लड डोनेट किया उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनके बलिदानों को नमन करती है जो देश के हर युवा के लिए आज भी प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा संगठन है जो समाज और राष्ट्रहित के बारे में सोचता है और राष्ट्रीय हित के किए कार्यरत रहता है।

(Udaipur Kiran) /सतेंद्र

/उज्जवल

Most Popular

To Top