BUSINESS

आयकर विभाग वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अग्रिम कर के लिए चलाएगा ई-अभियान

वित्‍त मंत्रालय के लोगो का फाइल फोटो 

– वित्तीय लेन-देन में बेमेल वाले आयकरदाताओं को ई-मेल, एसएमएस भेज रहा है सीबीडीटी

नई दिल्ली, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अग्रिम कर के लिए ऑनलाइन अभियान चलाएगा। इसके साथ ही विभाग ने उन करदाताओं को ई-मेल और एसएमएस भेजना शुरू कर दिया है, जिनका चालू वित्त वर्ष के दौरान दिया गया कर उनके वित्तीय लेन-देन के अनुरूप नहीं है।

वित्त मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि आयकर विभाग एक ई-अभियान चला रहा है। इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों या इकाइयों को महत्वपूर्ण वित्तीय लेनदेन के बारे में ई-मेल (आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अग्रिम कर ई-अभियान-महत्वपूर्ण लेन-देन के रूप में चिह्नित) और एसएमएस से सूचित करना है। इस अभियान का मकसद उनसे अपने अग्रिम कर की गणना करने, कर देनदारी सही से भरने और बकाया अग्रिम कर 15 मार्च या उससे पहले जमा करने का आग्रह करना है।

मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि आयकर विभाग को चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान विशिष्ट वित्तीय लेन-देन पर कुछ जानकारी मिली है। सीबीडीटी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक भुगतान किए गए करों के विश्लेषण के आधार पर आयकर विभाग ने ऐसे व्यक्तियों या इकाइयों की पहचान की है, जिनके वित्त वर्ष 2023-24 और आकलन वर्ष 2024-25 के लिए करों का भुगतान उनके वित्तीय लेन-देन के अनुरूप नहीं है। विभाग की ये पहल करदाताओं के लिए अनुपालन को सुगम बनाने और करदाता सेवाओं को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

(Udaipur Kiran) /प्रजेश

Most Popular

To Top