Uttrakhand

उत्तराखंड में मतदान के दिन खुले रहेंगे अस्पताल, मतदान के लिए मिलेगा समय

स्वस्थ लोकतंत्र और देशभक्ति की झलक... उत्तराखंड में मतदान के दिन खुले रहेंगे अस्पताल 

– स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने जारी किया आदेश, जनता को नहीं होगी परेशानी

देहरादून, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। मतदान के लिए प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जनसुविधाओं के दृष्टिगत मतदान के दिन मेडिकल कालेज और अस्पताल खुले रखने का फैसला किया है। साथ ही चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ मतदान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। ऐसी व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश ने कहा कि मतदान भी एक तरह की देशभक्ति है, जिसे अनिवार्य मानकर हर मतदाता को करना चाहिए। इससे एक अच्छी सरकार बनेगी और उन सभी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा, जो हमारे देश के लिए चुनौती बनी हुई है। मजबूत लोकतंत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान जरूरी है। ऐसे में लाेकतंत्र के महापर्व पर स्वास्थ्यकर्मियों में देशभक्ति की झलक दिखेगी।

स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने राज्य के सभी मेडिकल कालेजों, अस्पतालों और जिला अस्पतालों को खुला रखने के आदेश दिए हैं। हालांकि राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए समय दिया जाएगा। सभी कर्मचारी मतदान करें। इसके लिए चिकित्सा इकाई के चिकित्सा अधीक्षक या नियंत्रक अधिकारी की ओर से कर्मचारियों के मतदान को लेकर रोटेशन तैयार किया जाएगा, ताकि सभी कर्मचारी मतदान कर सकें और जिनको स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत हो उनको स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी मिल सके।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/रामानुज

Most Popular

To Top