RAJASTHAN

होली सामाजिक समरसता का प्रतीक : शेखावत

 शिव मन्दिर

जोधपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । बुधवार सुबह भदवासिया सब्जी मंडी के सी-ब्लॉक में आमलकी अमावस्या एकादशी और होली मिलन समारोह में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जिसमें अमीर, गरीब से लेकर हर कोई खुशियों के रंग में एक साथ सराबोर होता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह होली के रंग में हम सब एक रंग और एक भाव से सराबोर होते हैं, ठीक उसी ऊर्जा, ऊष्मा, एकरूपता, ध्येय और लक्ष्य के साथ बदलते परिदृश्य में राष्ट्रनिर्माण के लिए सराबोर होने की भी आवश्यकता है।

शेखावत ने कहा कि अबकी बार की होली और भी विशिष्ट है, क्योंकि भगवान रामलला के अपने घर में पर्दापण के बाद में देश पहली बार होली के रंग में रंगा हुआ है और लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार भी हम सबके सामने है, जब हम सबको देश के भाग्य का फैसला करना है, इसलिए हम सबको होली के रंग और भाव की तरह लोकतंत्र के इस पर्व में भी भाग लेना है, जिससे बदलते परिदृश्य में राष्ट्र निर्माण में हम सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ‘एक सुप्रभात ठाकुर जी के गैरियो संग’ होली स्नेह मिलन समारोह में फूलों की होली भी खेली। उन्होंने सभी के साथ ठाकुर जी के भजन भी गाए और गैरियो संग फाग के गीतों पर नृत्य भी किया।

शेखावत सुबह पब्लिक पार्क उम्मेद पहुंचे और शिव मन्दिर में जलाभिषेक किया। माताजी मन्दिर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। मॉर्निंग वॉक पर आने वाले गणमान्य लोगों और पब्लिक पार्क मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्यों से मुलाकात की। पार्क में योगा के लिए आए गणमान्य जनों से मिले। शेखावत ने कहा कि परमहांस योग क्लास की ममता सोलंकी नियमित रूप से नि:शुल्क योग सिखाती हैं। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि कैसे मोदी जी ने योग में भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत सुबह जब उम्मेद उद्यान पहुंचे तो वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा चल रही थी। उन्होंने संघ की प्रातःकालीन प्रार्थना की और स्वयंसेवकों से मुलाकात की। यहां पर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया।

(Udaipur Kiran) / इंदु/संदीप

Most Popular

To Top