Haryana

हिसार: धमाके के साथ गिरी छत, परिवार बाल-बाल बचे

पड़ौसी की वजह से छत करने का लगाया आरोप

हिसार, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव बुगाना में एक मकान में की छत गिरने से मकान मालिक को काफी नुकसान हो गया। छत गिरने से अचानक हुए जोरदार धमाके से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि बुगाना गांव निवासी बुजुर्ग महिला इंद्रो देवी घर के भीतर स्थित बैठक में सो रही थी। उसका बेटा राजेश कुमार और उसकी पत्नी भी अपने कमरे में आराम कर रहे थे। बुधवार दोपहर अचानक से मकान की छत तेज धमाके के साथ गिर गई। हादसे में परिजन बाल बाल बच गए। बुजुर्ग महिला के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। वह आज सुबह ही काम से वापस लौटा था। वह और उसकी पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे। उन दोनों की आंख लगी ही थी कि तेज धमाके से नींच खुल गई।

हादसे की सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। राजेश ने बताया कि उनके पड़ोसी ने अपने मकान में चिनाई का काम लगा रखा है। पड़ोसी सुबह पानी से तराई कर रहा था। बालू रेत नीचे से खिसकने से और पानी ज्यादा होने से मकान की छत का हिस्सा गिरा है। पीड़ित राजेश ने आरोप लगाया कि पड़ोसी की वजह से उन्हें नुकसान हुआ है। इस दौरान परिवार सदस्य भी घर के अंदर सो रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। ऐसे में वे अधिकारियों से मिलकर उसे आर्थिक मदद देने की मांग करेंगे।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top