Haryana

हिसार: भैंस व्यापारी के साथ साढ़े आठ लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

पुलिस ने केस दर्ज करके शुरू की जांच, शीघ्र गिरफ्तारी का दावा

हिसार, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना निवासी भैंस व्यापारी के साथ साढ़े आठ लाख की धोखाधड़ी का समाचार है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को धमतान साहिब निवासी रोहताश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गुराना निवासी भूपेन्द्र ने बुधवार को कहा कि वह भैसों का व्यापार करता है। पिछले वर्ष 24 सितंबर को जींद जिले के गांव धमतान साहिब निवासी रोहताश उसके पास आया और कहने लगा कि वह भी भैसों का व्यापारी है और आसपास के इलाकों से भैंसें खरीदकर ले जाता है। उसने रोहतश की बातों पर विश्वास करके 24 सितंबर को दो भैंस दो लाख 30 हजार रुपए की, 26 सितंबर 2023 को दो भैंस दो लाख 96 हजार रुपए की और 17 अक्टूबर 2023 को दो भैंस तीन लाख 30 हजार रुपए की रोहताश को दे दी। भूपेन्द्र के अनुसार खरीदी गई भैंसों की एवज में रोहताश ने भूपेंद्र को धमतान साहिब के पंजाब नेशनल बैंक के पांच अलग-अलग चेक दिए। आरोपी रोहताश ने कहा कि वह जहां से भी भैंसें लेता है उनकी पैमेंट चेक के माध्यम से ही करता है क्योंकि वह इतनी बड़ी रकम अपने साथ लेकर नहीं घूम सकता। रोहताश ने कहा कि उसका सारा पैसा बैंक में पड़ा हुआ है आपके चेक लगाते ही आपको अपने सारे पैसे मिल जाएंगे। भूपेंद्र ने उसकी बातों पर विश्वास करके अपनी भैसें उसको दे दी और उससे उसके पांच चेक ले लिए।

शिकायत के अनुसार जब उसने रोहतास के द्वारा दिये हुए चेक बैंक में लगाए तो बैंक से पता चला कि उसे दिए गए सभी चेक कैंसिल करा दिए गए हैं और पैमेंट नहीं हो सकती। इसके बाद भूपेंद्र ने रोहताश से बात की तो वह बहानेबाजी करके टाल मटोल करता रहा। आरोप है कि पैसे मांगने पर आरोपी रोहताश ने पीड़ित भूपेंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने गुराना निवासी भूपेंद्र की शिकायत पर रोहताश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top