Haryana

हिसार मंडल आयुक्त ने खेतों में जाकर जांचा गिरदावरी का डाटा

 गीता भारती ने खेतों में जाकर गिरदावरी के मिसमैच डाटा का  निरीक्षण करती

निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

सिरसा, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने शनिवार को गांव खेडी के खेतों में पहुंच कर वहां पर रबी फसल-2024 की गिरदावरी के मिसमैच डाटा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राजस्व, कृषि विभाग के अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, कोई भी फसल मिसमैच न हो। उन्होंने मिसमैच गिरदावरी की गहनता से जांच पड़ताल की।

आयुक्त ने गांव खेडी का कुल रकबा सरसों बिजाई का कुल रकबा तथा गेहूं व अन्य फसलों की गिरदावरी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुल सरसों का एरिया कितना है, मिसमेच कितना एरिया है। इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, तहसीलदार शुभम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) /रमेश

Most Popular

To Top