Haryana

मंडियों में भारी मात्रा में पहुंची सरसों, उठान धीमा

बहादुरगढ़ की अनाज मंडी में बोरियों में भरी रखी सरसों।

-सरकारी खरीद शुरू होते ही अनाज मंडियों में किसानों की लाइन

-एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी गेहूं की सरकारी खरीद

झज्जर, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला की अनाज मंडियों में दो दिनों से सरसों की सरकारी खरीद चल रही है। बहादुरगढ़ मंडी में खरीद हैफेड द्वारा की जा रही है। यहां दो दिनों में 611.55 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है। हालांकि अभी उठान कार्य धीमा ही है। सरसों की खरीदी गई फसल कट्टों में भरकर अनाज मंडी के फड़ पर रखी गई है। रविवार को उठान कार्य किया जाएगा। रविवार को भी भारी संख्या में किसानों के सरसों लेकर पहुंचने की संभावना है।

खरीद शुरू होने के बाद शनिवार को सोलधा, बामनोली, बराही, ईस्सरहेड़ी के अलावा बादली क्षेत्र के कई गांवों से किसान अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए मंडी में पहुंचे। सरसों की खरीद शुरू होने पर किसानों के चेहरों पर खुशी देखी गई। कई दिनों से सरकारी खरीद न होने के कारण किसान औने-पौने दामों में अपनी फसल को प्राइवेट आढ़तियों को बेचकर वापस लौट रहे थे। वहीं एक अप्रैल से अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद भी शुरू हो जाएगी। ईस्सरहेड़ी के किसान सत्यवान, रणधीर, जयभगवान, बामनोली के किसान जयपाल, सुमेर सिंह और सोलधा के किसान कृष्ण ने बताया कि 26 मार्च से पराज्य सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद का ऐलान किया था, लेकिन चार दिनों बाद सरकारी खरीद शुरू हुई।

कई दिनों तक क्षेत्र के काफी संख्या में किसानों ने प्राइवेट आढ़तियों को अपनी फसल बेची। इससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि सरकार की ओर सरसों का एमएसपी 5650 रुपये तय किया गया है। जबकि प्राइवेट आढ़ती किसानों की फसल को केवल 4600 से 4850 रुपये के बीच खरीद रहे थे। अब सरकारी खरीद शुरू हुई तो किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि अब उन्हें 800 से एक हजार रुपये तक ज्यादा मिलेंगे।

बता दें कि शुक्रवार को जहां केवल चार किसानों को मार्केट कमेटी की ओर से गेट पास दिए गए थे। वहीं शनिवार को 39 किसानों को गेट पास मिले। दिनभर सरसों की फसल खरीदी गई। मार्केट कमेटी बहादुरगढ़ की सचिव अंजू दलाल ने बताया कि अनाज मंडी में हैफेड एजेंसी द्वारा सरसों की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई है। शनिवार को 611.55 क्विंटल सरसों की फसल खरीदी गई। उठान रविवार से शुरु हो जाएगा। एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद भी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /शील

Most Popular

To Top