RAJASTHAN

राजस्थान में पिछले पांच साल चली रूमाल झपट्टा सरकार- भूपेंद्र यादव

alwar
alwar
alwar

अलवर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के अलवर लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच साल राजस्थान में एक रुमाल झपट्टा सरकार चली। जिसमें एक तरफ तो सचिन पायलट तो दूसरी तरफ अशोक गहलोत रहे। जिसमें हमेशा खींचातानी चलती रही। खींचातानी से छात्र, युवा और नौजवान के भविष्य साथ खिलवाड़ हुआ। राजस्थान में हुई परीक्षाएं लीक हुई, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में परीक्षा लीक के आरोपितों पर कार्रवाई की बात कही थी। राजस्थान में भजनलाल सरकार आते ही एसओजी ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। भाजपा सरकार पेपर लीक मामले में आरोपितों को कड़ी सजा देगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका अलवर से छात्र राजनीति से ही जुड़ाव रहा है। 40 साल से उनका गहरा संबंध अलवर से है। चुनाव जीतने के बाद वह 24 घंटे अलवर की सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अलवर के लिए सेंटर गवर्नमेंट से विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। अलवर में पानी की कमी को देखते हुए ईआरसीपी पानी की योजना पर कार्य करेंगे और अलवर के सभी क्षेत्र में पानी आएगा।

उन्होंने कहा कि सरिस्का क्षेत्र में एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, जिससे सरिस्का का विकास होगा। अलवर जिला एनसीआर में होने के बावजूद भी अन्य एनसीआर जिलों के परिपेक्ष में अधूरा था लेकिन अब उसके डेवलपमेंट को लेकर वह कार्य करेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा, संजय नरूका, पूर्व विधायक जयराम जाटव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /मनीष/संदीप

Most Popular

To Top