HEADLINES

कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर दो दिनों में 1.72 करोड़ रुपये का 3 किलोग्राम सोना जब्त किया

कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 1.72 करोड़ रुपये का 3 किलोग्राम सोना जब्त किया

मुंबई, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । सीमा शुल्क विभाग (कस्टम ) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले दो दिनों में पांच अलग-अलग घटनाओं में 1.72 करोड़ रुपये मूल्य का 2.99 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। यह सोना आरोपितों ने खजूर और शरीर के विभिन्न अंगों में छिपाकर लाए थे। इन सभी मामलों की गहन छानबीन कस्टम की टीम कर रही है।

कस्टम सूत्रों ने शनिवार को मीडिया को बताया कि कस्टम की टीम हर दिन मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही है। इसी कड़ी में कस्टम की टीम ने 14 और 15 मार्च को निगरानी करते हुए पांच अलग -अलग मामलों में 1.72 करोड़ रुपये मूल्य का 2.99 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। इसके साथ ही कस्टम ने कई महंगे मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त किए हैं। इस बार एक आरोपित खजूर में छिपा कर सोना लाया था जबकि एक अन्य मामले में आरोपित ने सोना अपने शरीर के गुप्तांग में छिपाकर लाया था।

कस्टम सूत्रों ने बताया कि 10 से 12 मार्च तक कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 4.22 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया था। पिछली जांच में जब्त की गई वस्तुओं में विभिन्न सोने के आभूषण, सोने के हुक, सैमसंग और आईफोन और डेल लैपटॉप शामिल थे। ये सामान पर्स और चेक-इन सामान में छिपा हुआ पाया गया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top