Jammu & Kashmir

मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का जम्मू कश्मीर में भव्य स्वागत

मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का जम्मू कश्मीर में भव्य स्वागत

जम्मू, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । होली के पर्व पर रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का श्रीमाता वैष्णो देवी के दरबार जम्मू,कटरा पहुंचने पर श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री एवं ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने पूर्व गृह मंत्री जी का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तिलक लगाकर तथा महाकाल जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महंत रोहित शास्त्री ने उन्हें बताया कि ट्रस्ट प्रदेश में देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए के लिए सतत कार्य कर रहा है। विदित हो कि कश्मीर भारत में एकमात्र राज्य है, जहां अतीत में सबसे लंबे समय तक न सिर्फ पठन-पाठन अपितु संपर्क भाषा के रूप में भी संस्कृत का प्रयोग होता रहा है। यहाँ अभिनवगुप्त, रघुवंश के टीकाकार वल्लभदेव, गणितज्ञ उत्पल, क्षेमेन्द्र क्षेमराज, बिल्हण, राजतरंगिणीकार कल्हण , सूक्तिमुक्तावलिकार जल्हण, महान् संगीतशास्त्रज्ञ शारंगदेव, वेदान्ती केशव भट्टाचार्य, काव्यप्रकाशकार मम्मट, कैयट, लोल्लट, कैहट, जैहट, रल्हण, शिल्हण, मल्हण एवं अनेक प्राचीन संस्कृत मनीषियों का उद्भव हुआ है । इन आचार्यों ने अपने कर्मरूपी तप से न केवल भारतवर्ष को, अपितु संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में पिरोने का मार्गप्रशस्त किया था | वहीं पुण्यसलिला जम्मू-कश्मीर वसुंधरा आज संस्कृत से विलुप्त होती जा रही है। उसी के प्रचार-प्रसार में ट्रस्ट कार्यरत हैं। इस अवसर पर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देववाणी संस्कृत ही वह भाषा है, जो हमें संस्कारित करती है | इस धरा को पुनः इसके प्राचीन ऐतिहासिक गौरव को दिलाने के लिए संस्कृत का अध्ययन और अध्यापन अत्यन्त आवश्यक है । साथ ही उन्होने ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आर.के. छिब्बर,भाजपा वरिष्ठ नेता दिल बहादुर सिंह, विजय सेठ, अजय शर्मा, वित्तेश शास्त्री, नरेश रैना, आदित्य अभिराज शर्मा , उत्तम चंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top