HEADLINES

कोर्ट रूम प्रक्रिया को गेल के अधिकारी कर रहे थे रिकॉर्ड

इलाहाबाद हाईकोर्ट

-कोर्ट ने जताई नाराजगी, केस की सुनवाई से अपने को किया अलग

प्रयागराज, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर बी सर्राफ की पीठ ने गेल के एक वरिष्ठ अधिकारी की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और सुनवाई कर रहे मामले को दूसरी पीठ के समक्ष नामित करने के लिए मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष प्रेषित कर दिया।

दरअसल, पीठ गेल से जुड़े मामले (बिक्री कर संशोधन) की सुनवाई कर रही थी। अचानक कोर्ट के संज्ञान में आया कि पक्षकार जो कि गेल का एक वरिष्ठ अधिकारी है, वह कोर्ट की प्रोसिडिंग को रिकॉर्ड कर रहा है। कोर्ट ने वरिष्ठ अधिकारी का फोन जब्त करा लिया और पीठ सचिव को मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग डिलीट करने का निर्देश दिया। वरिष्ठ अधिकारी यह हरकत गुप्त तरीके से कर रहे थे। रिकॉर्डिंग के लिए कोर्ट से स्वीकृति भी नहीं ली गई थी। कोर्ट ने इसे निंदनीय माना और सुनवाई कर रहे मामले के साथ गेल इंडिया से जुड़े पांच अन्य मामलों को दूसरी पीठ के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए मुख्य न्यायमूर्ति के पास भेज दिया।

(Udaipur Kiran) /आर.एन/राजेश

Most Popular

To Top