West Bengal

पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में अयन शील का रिश्तेदार गिरफ्तार

Ayan shil

हुगली, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । पिछले साल 20 मार्च को, ईडी ने भर्ती भ्रष्टाचार के आरोपित पूर्व तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी के करीबी प्रमोटर अयन शील को गिरफ्तार किया था। ईडी ने चुंचूड़ा जगुदासपाड़ा में अयन शील के घर, फ्लैट और कार्यालय की तलाशी ली थी। अयन शील का कार्यालय एबीएस टॉवर में था। शांतनु उस आवास में एक फ्लैट है। ईडी ने अयन के चुंचूड़ा स्थित कार्यालय और साल्ट लेक कार्यालय से भर्ती के सभी दस्तावेज बरामद किए। आरोप है कि राज्य की विभिन्न नगर पालिकाओं में अयन शील की संस्था के माध्यम से हुई थी, केंद्रीय एजेंसी ने आरोप लगाया कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ था। अयन पर नौकरी के लिए अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप है। अयन फिलहाल जेल में है।

अयन शील के साले शंकर दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अयन का ससुराल चुंचूड़ा कर्बला में है। चुंचुड़ा थाना पुलिस ने बुधवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शंकर पर उसकी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। उसके खिलाफ कोर्ट में काफी समय से केस चल रहा था। कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने उस वारंट के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। (Udaipur Kiran) /धनंजय

Most Popular

To Top