Bihar

वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व सांसद लवली आनंद ने थामा जदयू का दामन

लवली आनंद को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते ललन सिंह

पटना, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । बेटे के पाला बदलने के बाद अब पूर्व सांसद लवली आनंद ने भी राजद का साथ छोड़ दिया है। पटना में पूर्व सांसद लवली आनंद, उनके पुत्र अंशुमन आनंद एवं राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में जनता दल (यू) का दामन थामा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद रजीव रंजन सिंह ‘ललन’ एवं बिहार सरकार के मंत्री सह वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से लवली आनंद एवं अन्य नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई।

मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व सांसद लवली आनंद के आने से पार्टी को पूरे प्रदेश में नई गति और मजबूती मिलेगी। लवली आनंद के परिवार का स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पूरे बिहार में उनके परिवार का व्यापक राजनीतिक प्रभाव है। जदयू परिवार में लवली आनंद के साथ आए सभी नए साथियों का हम हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।

पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन ने कहा कि पूर्व सांसद लवली आनंद समता काल से ही पार्टी के साथ रही हैं। आज उन्होंने पुनः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों एवं विचारों में आस्था व्यक्त करते हुए जद(यू) परिवार में शामिल होने का निर्णय लिया है। ललन सिंह ने कहा कि जनता दल(यू) एक पार्टी नहीं परिवार है। इस परिवार में सभी नए सदस्यों का हम हार्दिक स्वागत करते हैं।

पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि भाड़े के घर को छोड़कर पुनः घर में शामिल होना मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है। राजद में हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया। हमारे समाज पर कुठाराघात किया गया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि विकास उनका प्रमुख एजेंडा रहा है। वे सभी धर्म एवं समाज को साथ लेकर चलने की बात करते हैं। लवली आनंद ने कहा कि पार्टी हमारी जो भी जिम्मेदारी तय करेगी उसका हम पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने बिहार में राजग गठबंधन में सीटों का बंटवारा करने के क्रम में शिवहर सीट जदयू को सौंप दिया है। इस सीट से भाजपा की रमा देवी सांसद हैं। जदयू इस सीट से लवली आनंद को लड़ाने जा रही है। जदयू ने ऐसा कर राजपूत वोटर्स को साधने की नीति तैयार की है।

(Udaipur Kiran) / चंदा/चंद्र प्रकाश

Most Popular

To Top