Chhattisgarh

पूर्वआई ए एस अनिल टुटेजा की ईडी में रिमांड 29 अप्रैल तक बढ़ी

रायपुर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शराब घोटाला मामले में पूर्वआई ए एस अनिल टुटेजा को रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने एक बार फिर पूर्व आई ए एस अनिल टुटेजा की रिमांड बढ़ा दी है। कोर्ट ने उसे पांच दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। 29 अप्रैल तक वे अब ईडी की ही रिमांड पर रहेंगे।

वहीं घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो-आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को भी हिरासत में लिया है। अनिल टुटेजा एक आईएएस अधिकारी के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं। वे 2023 में रिटायर हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल टुटेजा ने 2003 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। वे राज्य के उद्योग और वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे।

(Udaipur Kiran) /केशव शर्मा

Most Popular

To Top