Uttar Pradesh

पहले मरम्मत, अब सुंदरीकरण के लिए बंद हुआ निशातगंज पुल

बंद हुआ निशातगंज पुल

लखनऊ, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लखनऊ में हजारों लोगों के आवागमन की सुविधा देने वाला निशातगंज पुल एक बार फिर बंद कर दिया गया है। इस पुल को पिछले वर्ष 2023 फरवरी-मार्च में मरम्मत के नाम पर एक माह के लिए बंद किया गया था। अब फिर से पुल 23 मई 2024 तक के लिए बंद हो गया है।

लोक निर्माण विभाग की प्रांतीय खण्ड इकाई के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर गुरुवार की शाम को निशातगंज पुल से वाहनों का आना जाना रोक दिया गया। अचानक से निशातगंज पुल पर बैरेकेटिंग देखकर आईटी चौराहे से निशातगंज की ओर बढ़ रहे वाहनों के पहिये रुक गये।

बताया जा रहा है कि निशातगंज पुल पर सुंदरीकरण के लिए कई बिन्दुओं पर विचार किया गया है। पुल पर विद्युत की व्यवस्था भी की जायेगी वैसे, पिछली बार मरम्मत के बाद भी पुल पर गाटे में रिक्त स्थान दिखायी दे रहा था। वाहनों की रफ्तार रिक्त स्थान पर जाते ही धीमी पड़ जाती थी।

(Udaipur Kiran) / शरद/राजेश

Most Popular

To Top