HEADLINES

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील पर हाईकोर्ट में निर्णय सुरक्षित

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अपहरण मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट जौनपुर से सुनाई गई सात साल की सजा के खिलाफ दाखिल पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

गुरुवार को लगातार चौथे दिन न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान धनंजय के अधिवक्ता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अनुमति मांगी थी। अपहरण मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट जौनपुर से सुनाई गई सात साल की सजा के खिलाफ दाखिल पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

इससे पहले बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान धनंजय की तरफ से आए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर वालिया ने कहा था कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अनुमति दी जाए।

नमामि गंगे परियोजना के तहत एसटीपी प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण मामले में जौनपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दोष सिद्ध पाते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई है। हाईकोर्ट में अपील के निस्तारण तक सजा का आदेश स्थगित रखने और जमानत पर रिहा करने की मांग की गई है।

(Udaipur Kiran) /आर.एन/दिलीप

Most Popular

To Top