Delhi

दमकल विभाग ने 73 दिनों में 1245 बेजुबान पशु-पक्षियों को बचाया

नई दिल्ली, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली दमकल विभाग हमेशा आग की घटनाओं में लोगों को बचाने का काम करता है। इसके दूसरी तरफ दमकल विभाग कई मानवता वाले कामों में भी लगा रहता है। इंसान हो या फिर बेजुबान जानवर सभी को बचाने के लिए दमकलकर्मी अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। दमकल विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बीते 73 दिनों में दमकल विभाग को 5599 कॉल मिली। जिसमें दमकल विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 680 पशु को बचाया। जबकि 565 पक्षियों को बिजली की तार, बडे पेड़ व मांझे से बचाया। इस वर्ष के 13 मार्च तक दमकल विभाग करीब 1245 बेजुबान जानवर को बचा चुका है।

दमकल विभाग के अनुसार, जनवरी में उन्हें 2502 कॉल मिली। जिसमें उन्होंने 300 पशु व 251 पक्षियों को बचाया। वहीं फरवरी में 2150 कॉल दमकल विभाग को मिली। इन कॉल में दमकलकर्मियों ने 251 पशु व 225 पक्षियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाया। वहीं मार्च की बात करें तो 13 मार्च तक दमकल को 947 कॉल मिली। इसमें दमकर्मियों ने 129 पशु व करीब 89 पक्षियों को बचाया।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी

Most Popular

To Top