Delhi

जेएलएन को दमकल ने लिखा लेटर

नई दिल्ली, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (जेएलएन) में कोई खेल नहीं हो पाएगा क्योंकि स्टेडियम में आग से बचाव के इंतजाम पूरे नहीं हैं। दिल्ली दमकल विभाग ने स्टेडियम प्रशासक को अग्नि सुरक्षा उपायों की कमी के कारण यहां सभी खेल आयोजनों और समारोहों के लिए परिसर का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा है।

कुछ दिनों पहले ही जेएलएन स्टेडियम में टेंट भी गिर गया था। इस हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठे थे। उसके बाद 13 मार्च को आग लगने की घटना हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। फायर सेफ्टी टीम ने जांच करते हुए कहा है कि जब तक नियमों का पालन नहीं होगा, तब तक उन्हें फायर डिपार्टमेंट सर्टिफिकेट नहीं देगा। दमकल विभाग के अनुसार 15 मार्च को लिखे एक पत्र में दमकल ने जेएलएन स्टेडियम प्रशासक से खेलों, कार्यक्रमों और समारोहों के आयोजन के लिए पूरे स्टेडियम परिसर का उपयोग बंद करने को कहा है। इसके साथ ही दमकल ने सम्राट होटल का भी एनओसी रद्द किया है। उन्हें भी दोबारा फायर एनओसी लेने को कहा है।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी/प्रभात

Most Popular

To Top