Madhya Pradesh

एमपी नगर में कबाड़ की सात दुकानों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में किया काबू

भोपाल, 10 मई (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के एमपी नगर जोन 2 स्थित प्रगति पेट्रोल पंप के पीछे स्थित दुकानों में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। यहां कबाड़ की सात दुकानें आग की चपेट में आ गईं। आग की लपटें निकलती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी दमकल को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस संबंध में नगर निगम के फायर अफसर रामेश्वर नील ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें फायर कंट्रोल रूम को रात 12.30 बजे आग की सूचना मिली। इसके बाद फतेहगढ़ और पुल बोगदा फायर स्टेशन से दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। कबाड़ की दुकान में प्लास्टिक, नायलोन और कागज के जलने की वजह से आग तेजी से फैली। दमकलकर्मियों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद एक फायर फाइटर और दो टैंकरों की मदद से आग पर काबू किया गया। एक साथ इतनी दुकानों में आग कैसे लगी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / नेहा/मयंक

Most Popular

To Top