Madhya Pradesh

भोपाल: घोड़ा पछाड़ डेम में डूबे तीसरे युवक का शव भी मिला, नहाते समय हुआ था हादसा

भोपाल, 10 मई (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के समीप बिलखिरिया में घोड़ा पछाड़ डेम में गुरुवार को नहाने उतरे तीन दोस्त डूब गए थे। गोताखोरों की मदद से दो दोस्तों के शवों को गुरुवार रात ही बाहर निकाल लिया गया था लेकिन तीसरे का शव रात को काफी ढूढ़ने के बाद भी नहींं मिल सका था जोकि शुक्रवार सुबह मिल गया है।

दरअसल, बिलखिरिया पुलिस के मुताबिक पिपलिया पेंदे खां, बाग सेवनिया निवासी संजय मेहर (26), नितिन नबरड़े (23) और अर्जुन मालवीय (20) अपने चार और दोस्तों दुर्गेश, शुभम, सुमित और अजय के साथ दोपहर करीब 4 बजे घोड़ा पछाड़ डेम पिकनिक मनाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने दाल बाटी बनाकर खाई। इसके बाद करीब 6.00 बजे सभी नहाने के लिए डैम में उतरे थे। इस दौरान पांच युवक डूबने लगे। बाहर मौजूद दो युवकों ने उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची थी। नितिन नरवारे और संजय मेहर का शव गोताखोरों ने रात में ही बाहर निकाल लिया था, जबकि अर्जुन मालवीय का शव शुक्रवार सुबह मिला है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के चारों दोस्त दुर्गेश, अजय, शुभम अहीर और सुमित सांवले हादसे के बाद से काफी डरे सहमे हैं, फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / नेहा/मयंक

Most Popular

To Top