CRIME

नालागढ़ में स्कूली बच्चों का झगड़ा बना खूनी खेल

School students fight turned into blood game
School students fight turned into blood game

सोलन, 19 मार्च ( हि. स.) । जिले के अंतर्गत तहसील नालागढ़ के तहत मझोली पंचायत के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच आपसी झगड़े ने विकराल रूप धारण कर लिया और सोमवार देर रात तेज़ धार हथियारबंद लोगों द्वारा गाँव पर धावा बोलकर खूनी खेल खेला गया है । धावा बोलने आए 40 के करीब लोगों ने हवाई फायर करने के साथ ही ताबड़ तोड़ हमले कर खासी तबाही मचाई है ।

इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है । इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को रास्ता रोककर प्रदर्शन किया ।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाबुजा कर रास्ता खुलवा लिया है ।

पुलिस के अनुसार मंझोली गांव में आकर दर्जनों युवाओं द्वारा गांव में लोगों से जमकर मारपीट की गई। इसकी वजह स्कूली बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । जिसके बाद इस विवाद ने खूनी झड़प का रूप ले लिया।

हमलावरों के सर पर खून सवार था और वह अपने साथ तेजधार हथियार लेकर गांव पहुंचे और गांव वासियों के अलावा रास्ते से गुजर रहे एक बाइक सवार को भी पीट डाला गया । हमलावरों ने एक पिकअप व एक आल्टोकार तथा एक मोटर साइकिल सहित तीन वाहनों को अपना शिकार बनाते हुए तोड़फोड़ की गई। इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही गुस्साए ग्रामीणों ने मझोली लखनपुर झीडां रोड को जाम कर विरोध जताया ।

नालागढ़ पुलिस थाना के एसएचओ श्यामलाल अपनी पुलिस टीम के साथ मोके पर पहुंचे और इस मामले में कड़ी कारवाई करने के आश्वासन देने के बाद करीब दो घंटे के बाद लोगों ने जाम खोल दिया है ।

ग्रामीणों का कहना है कि मझोली पंचायत के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में सोमवार को आपसी झगड़ा हुआ था । जिसको लेकर वर्तमान प्रधान के बेटों ने करीब चालिस लोगों के साथ मिलाकर गांव के लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया और कुछ लोगों ने हवाई फायर भी किये। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने उनसे 24 घंटे का समय मांगा है। अगर 24 घंटे के भीतर अपराधी नहीं पकड़े जाते तो फिर ग्रामीण रोड जाम करेंगे और इस बार रोपड़ नालागढ़ मार्ग को जाम किया जाएगा।

नालागढ़ एसएचओ श्यामलाल ने बताया कि देर रात गांव में हुए झगड़े के खिलाफ ग्रामीणों में खासा रोष था, जिसे लेकर गर्मिणो ने सड़क मार्ग पर धरना देकर रास्ता रोक दिया था। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें आस्वस्त किया गया की उनके साथ न्याय किया जायेगा । इस घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा ।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top