Sports

फीडे कैंडिडेट्स के विजेता डी गुकेश ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

D Gukesh meets Sports Minister Anurag Thakur

नई दिल्ली, 3 मई (Udaipur Kiran) । अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ कैंडिडेट्स (फीडे) का खिताब जीतने वाले भारतीय शतरंज स्टार डी गुकेश ने गुरुवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान खेल मंत्री ने गुकेश को पारंपरिक हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गुकेश और खेल मंत्री दोनों ने खेल और टूर्नामेंट के दौरान के अनुभव के बारे में बात की।

केंद्रीय मंत्री ने उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। फीडे कैंडिडेट्स के राउंड 14 में, गुकेश ने काले मोहरों का इस्तेमाल करके प्रतिद्वंद्वी चैंपियनशिप के दावेदार हिकारू नाकामुरा को बराबरी पर रोका और अपनी जीत सुनिश्चित की।

17 वर्षीय गुकेश ने अप्रैल में इतिहास रचते हुए फीडे कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट 2024 जीता और टोरंटो में रोमांचक अंतिम दौर के बाद डिंग लिरेन के विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के दावेदार बन गए।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top