Bihar

शराब पीने के आरोप में जिला कोषागार पदाधिकारी गिरफ्तार

शराब पीने के आरोप में जिला कोषागार पदाधिकारी गिरफ्तार
शराब पीने के आरोप में जिला कोषागार पदाधिकारी गिरफ्तार

किशनगंज,03 मई (Udaipur Kiran) । शराब के नशे में जिला कोषागार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गिरफ्तार हो गए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिला कोषागार पदाधिकारी के सुभाषपल्ली स्थित आवास पर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लेकर उत्पाद थाना ले आए, जहां पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही जिला कोषागार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार की देर शाम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहीं, उत्पाद विभाग द्वारा आम शराबियों की गिरफ्तारी होने पर हथकड़ी लगाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है लेकिन उत्पाद विभाग द्वारा ट्रेजरी ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद भीआईपी टीट देते नजर आए।

ट्रेजरी ऑफिसर को न तो हथकड़ी लगाया गया था। वहीं, न्यायालय लाने के दौरान डुमरिया ओवर ब्रिज के पास भवन निर्माण विभाग कार्यालय के एक चेंबर में उन्हें बैठाया गया था। वहां भी उत्पाद विभाग के कर्मी नहीं थे। उत्पाद कर्मी भवन निर्माण के मुख्य द्वार के बाहर खड़े थे। वहीं भवन निर्माण के चेंबर में बैठकर गिरफ्तार ट्रेजरी ऑफिसर मोबाइल में बात कर रहे थे।

मीडिया को देखते ही उत्पाद विभाग की कर्मी उन्हें वहां से बाहर निकाल कर बिना हथकड़ी के ही न्यायालय में ले गए। उत्पाद विभाग के अधिकारी राजेश सिंह से पूछने पर बताया की शराब के नशे में ट्रेजरी ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। अभी न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं, वीआईपी व्यवहार के बाड़े पूछने पर कुछ भी कहने से इंकार किया। उत्पाद विभाग के अधीक्षक से संपर्क करने पर उनका फोन नहीं लगा।

(Udaipur Kiran) /धर्मेन्द्र/चंदा

Most Popular

To Top