Haryana

फरीदाबाद : तेज बुखार से बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

मृतक बच्चे की मां

फरीदाबाद, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में रविवार दोपहर तेज बुखार से एक बच्ची की मौत हो गई। स्वजन ने इस मामले में आपातकालीन विभाग के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

गोछी निवासी सलमान अपनी एक वर्षीय बेटी इनाया को रविवार सुबह अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाए थे। बच्ची बुखार से पीडि़त थी। सलमान ने कहा कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने काफी देर तक उनकी बच्ची का हाल-चाल नहीं लिया। वह सुबह चार चार बजे आपातकालीन विभाग में आ गए थे और बच्ची को सुबह आठ बजे देखा गया। इस मामले में बच्ची की दादी ने भी रोज़ प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अगर बच्ची को समय पर डॉक्टर देख लेते तो उसकी जान बच सकती थी। इस मामले में रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोहित गौड ने बताया कि उनके पास भी ऐसी शिकायत आई थी।

उन्होंने जांच कराई है। बच्चों की तबीयत बहुत बिगड़ी हुई थी इसलिए उसे रेफर किया गया था, मगर स्वजन ने बच्ची को दूसरे अस्पताल ले जाने ने में देरी की। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग स्थिति गंभीर होने के बाद अस्पताल में आते हैं। ऐसे में कई बार मरीज को बचा पाना मुश्किल हो जाता है। किसी डॉक्टर की कोई लापरवाही नहीं है।

(Udaipur Kiran) /मनोज

Most Popular

To Top