Haryana

फरीदाबाद : बैंक मैनेजर को सकुशल छुड़ा एक अपहरणकर्ता को पुलिस ने दबोचा

बैंक मैनेजर अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपी

फरीदाबाद, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रांच 30 ने बैंक मैनेजर अपहरण मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मैनेजर को आरोपियों के चंगुल से सकुशल छुड़वाने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल 1 देशी कट्टा 3 जिंदा कारतूस 1 रस्सी वारदात में प्रयोग 1 गाड़ी तथा 4 लाख रुपए बरामद किए गए है। एसीपी अमन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूपेंद्र (30) हैए जो पलवल के बडौली गांव का रहने वाला है।

21/22 अप्रैल की रात को बल्लभगढ़ सेक्टर 62 एरिया से मकान में हथियारबन्द आरोपियों द्वारा सतीश नाम के व्यक्ति को बंधक बनाकर, सतीश की ही गाड़ी में जबरदस्ती डालकर अपहरण करके मथुरा ले गए और इसकी एवज में 50 लाख रुपए फिरौती मांगी थी। इस संबंध में आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी जब सतीश के परिजनों से पैसे लेने के लिए आए तो क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी भूपेंद्र को काबू कर लिया।

आरोपी भूपेंद्र को सतीश के बारे मे पता था की सतीश बैक मैनेजर है। आरोपी भूपेंद्र जब सतीश के मकान में किराए पर रहता था। आरोपी करीब 10 महीने पहले जब वह बादशाहपुर पेट्रोल पंप पर काम करता था तो उसकी दोस्ती बादशाहपुर निवासी रविन्द्र से हुई थी। 18/19 अप्रैल 2024 की शाम भूपेंद्र ने रविन्द्र को फोन करके गुरुग्राम सेक्टर-56 की बत्ती पर बुलाया। रविन्द्र से उसकी स्विफ्ट कार मे बैठकर बात की जिसमें भूपेंद्र ने कहा कि मेरे पुर्व मे रहे मकान मालिक सतीश के पास बहुत पैसै है। यदि हम उसके घर पर जाकर उसे डरा धमकाएंगे तो वह हमे 50 लाख रुपये दे देगा। उसके बाद रविन्द्र मेरी बात से सहमत हो गया।

उसके बाद दोनों आरोपी रविन्द्र की कार में बैठकर बल्लभगढ आ गये और सतीश की रेकी करने लगे। उसके बाद दोनों आरोपियों ने दो-तीन दिन कार मे ही करीब 7.30 बजे शाम के आसपास सतीश के घर की रेकी करने के लिए आते थे। आरोपी भूपेंद्र के पास बैग मे ही एक देशी कट्टा व एक हथौडी थी। 21/22 की रात रविवार को आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर सतीश के पडोस वाले मकान से सतीश के घर में दाखिल हुए और हथियार के बल पर आरोपी सतीश को उसी की गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद आरोपी उसे हिमाचल ले गए और वहां से उसे लेकर मथुरा पहुंचे।

(Udaipur Kiran) /मनोज

Most Popular

To Top