Chhattisgarh

कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त से की विद्युत पोल में प्रधानमंत्री मोदी के लगे पोस्टर की शिकायत

कांग्रेस ने की रायपुर शहर के चारो ओर पीएम मोदी के लगे पोस्टर की शिकायत।

रायपुर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रायपुर के चारो ओर व छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों में सार्वजनिक विद्युत पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर लगे होने की शिकायत कांग्रेस ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से किया।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसी स्थिति में भाजपा द्वारा रायपुर शहर के चारो ओर व छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों में सार्वजनिक विद्युत पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर लगाये हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग घोर आपत्ति/शिकायत करती है।

रायपुर शहर शंकर नगर से विधानसभा जाने वाली रोड में दूरदर्शन के आगे ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सार्वजनिक विद्युत पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर लगे हुए हैं और उक्त पोस्टर में भाजपा के द्वारा कमल के बटन दबाना है भाजपा ला जिताना है का उल्लेख है। इसीलिये किसी भी सार्वजनिक विद्युत पोल पर उक्त तरह के पोस्टर लगाना और प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा द्वारा सार्वजनिक विद्युत पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर को तत्काल हटाये जाने और उक्त पोस्टर, होर्डिंग को लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध उचित कानूनी समुचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वाले में कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन, नंदकुमार पटेल, मोईन कुरेशी, अंकित कुमार मिश्रा, रामशंकर सोनकर उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / चंद्रनारायण शुक्ल

Most Popular

To Top