Bihar

10 लेयर में होगी चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था,7000 लोगो से भरवाया गया बॉन्ड

गोपालगंज, 9 मई (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चुनाव को लेकर मीडिया में जानकारी देते हुए आज बताया कि इस बार 10 लेयर में सुरक्षा का इंतजाम किया गया हैं, जिसमें सभी क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री की तैनाती होगी। वहां बिहार पुलिस और जिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी। इसके अलावे 10 बूथ पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और 40 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 14 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं । डीएम और एसपी के साथ भी बड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस टीम तैनात रहेगी,जो आपात स्थिति में जिले के किसी भी कोने में जाकर मोर्चा संभालेगी।

उन्होंने कहा इस बार 63 लोगों को थाना बदर किया गया है और 29 कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा 7000 लोगों से बॉन्ड डाउन करवाया गया है और 1303 अपराधिक प्रवृत्ति के लोग चिन्हित किए गए हैं उनसे भी बॉन्ड डाउन करवाया गया है तथा जिले में 3672 लाइसेंसी हथियार हैं जिनमें से 1300 हथियार जब्त कर लिए गए हैं और 450 हथियार के लाइसेंस धारी जो मृत हो गए हैं उनके लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई है ।

अपराधियों से 38 अवैध हथियार पकड़े गए हैं। लगभग 50 लाख से अधिक की नगदी भी जब्त की गई है। जिले के सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि आप लोग 25 मई को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक करें। प्राशासन के तरफ से सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं कहीं से भी किसी मतदाता को डरने की आवश्यकता नहीं है। निष्पक्ष रूप से निर्भीक होकर हर मतदाता अपना मतदान कर सकता है।

(Udaipur Kiran) / अखिला/चंदा

Most Popular

To Top