Uttrakhand

चुनाव आयोग और डाक विभाग मिलकर मतदाता को करेंगे जागरूक

देहरादून, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय डाक विभाग और चुनाव आयोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने और चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे।

निदेशक डाक सेवा,उत्तराखंड डाक परिमंडल ने बताया कि भारतीय डाक विभाग और चुनाव आयोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने, चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी, सूचनात्मक और सहभागी बनाने के लिए स्वीप मतदाता शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसके लिए भारतीय डाक विभाग और चुनाव आयोग के मध्य अनुबंध हुआ है।

इस अनुबंध के तहत डाक विभाग के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि डाक विभाग की प्रेषित और वितरित किए जाने वाले डाक अंतर वस्तुओं का एक विशेष संदेश मुद्रित किया जाएगा, जिसके माध्यम से प्राप्त करता को मताधिकार के लिए जागरूक किया जाएगा। डाक परिसरों, एटीएम, डाक वाहनों में पोस्टर, फ्लैक्स, होर्डिंग आदि के माध्यम से शिक्षा संदेश प्रसारित किए जाएंगे। डाक चौपाल और पोस्ट फोरम जैसे मतदाता मंच के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। विभाग के कर्मचारी एवं उनके परिजनों से स्वीप प्रशिक्षण माड्यूल से मताधिकार हेतु प्रेरित किया जाएगा। डाकघरों की डिजिटल स्क्रीन पर जागरूकता संदेश प्रसारित किए जाएंगे। आज इस संदर्भ में एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई।

(Udaipur Kiran) / साकेती/सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top