RAJASTHAN

नहर में डूबने से बुजुर्ग की मृत्यु, बारह घंटे बाद गोताखोर की मदद से निकाला शव

नहर में डूबने से बुजुर्ग की मृत्यु, बारह घंटे बाद गोताखोर की मदद से निकाला शव

जैसलमेर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामगढ़ पुलिस थाना इलाके के नहरी इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस ने गोताखोर की मदद से 12 घंटे बाद शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

रामगढ़ थाना प्रभारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मृतक गंगा राम (65) पुत्र विशना राम भील, रावला मंडी, घड़साना का निवासी था। और पिछले 3-4 सालों से रामगढ़ इलाके के राघवा गांव के पास इंदिरा गांधी नहर के करीब एक खेत में काम करता था। सोनी ने बताया कि मृतक बुजुर्ग गंगा राम अपने परिवार के साथ खेत में ही काम करता था। घटना सोमवार देर रात की है जब खेत में काम करते समय वो नहर में पीने का पानी लेने गया। नहर में पानी लेने उतरने पर उसका पैर फिसला और वो पानी में डूब गया। काफी समय तक गंगा राम जब वापस नहीं लौटा तो उसका बेटा विजय नहर में तलाश करने गया।

पानी में डूबने से हुई मौत

विजय ने देखा नहर के बाहर बुजुर्ग के चप्पल पड़े थे और नहर में बोतल तैर रही थी। उसने घबरा कर अन्य ग्रामीणों और परिजनों को आवाज दी। सभी ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश की। लेकिन वो नहीं मिला। विजय ने रामगढ़ थाना पुलिस को जानकारी दी। रामगढ़ थाना पुलिस ने सुबह सिविल डिफेंस के गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग का शव नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने रामगढ़ हॉस्पिटल में बुजुर्ग का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) /चन्द्रशेखर/ईश्वर

Most Popular

To Top