RAJASTHAN

धींगा गवर मेला 27 को : महिलाओं में गवर पूजन को लेकर उत्साह

महिलाओं में गवर पूजन को लेकर उत्साह

जोधपुर, 24 अप्रेल (Udaipur Kiran) । अखंड सुहाग की कामना और घर में खुशहाली के लिए सोलह दिन तक मनाया जाने वाला पर्व गणगौर को लेकर महिलाओं में उत्साह बना हुआ है। आज भी महिलाओं द्वारा व्रतोपवास किया गया। 27 अप्रेल को धींगा गवर मेले के दिन इसका समापन होगा।

होली के तीसरे दिन यानी चैत्र माह की तीज पर शहर की महिलाओं द्वारा गणगौर मां की पूजा शुरू कर दी जाती है, जोकि 16 दिनों तक चलती है। गणगौर पर्व का समापन धींगा गवर मेला यानी बैंतमार के रूप में संपन्न होता है। शहर के भीतरी क्षेत्र चांदनी गली आसोप की पोल में महिलाओं द्वारा गणगौर पूजन का दौर जारी है। महिलाओं ने बताया कि सोलह दिन तक उनके द्वारा मां गवर की पूजा अर्चना की जाती है। इसी तरह बोड़ों की घाटी में भी गणगौर पूजन चरम पर है। महिलाओं द्वारा मां गवर की पूजा अर्चना के साथ कथा वाचन किया जा रहा है। वहीं मूथों की गली में गणगौर पूजन जोरों पर है। महिलाओं द्वारा यहां भी कथा वाचन और मां गवर की पूजा की जा रही है।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top