Bihar

मिर्च लदे चलती ट्रक में लगी आग,चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

अररिया फोटो:अग्निशमन विभाग की टीम अगबोर काबू पाते
अररिया फोटो:अग्निशमन विभाग की टीम अगबोर काबू पाते

अररिया, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । फारबिसगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 फोरलेन सड़क पर बुधवार को ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप चलती ट्रक में आग लग गई,जिससे ट्रक धूं धूंकर जल उठा।चलती ट्रक में आग लगने पर गाड़ी का चालक और खलासी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। फारबिसगंज अग्निशमन विभाग को ट्रक में आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दो अग्निशमन वाहनों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

ट्रक में हरी मिर्च लोड था।जो पश्चिम बंगाल के रामगंज से उत्तरप्रदेश फैजाबाद जा रहा था। ट्रक मध्यप्रदेश के भदरवास के कुक सिंह केवट का है।आग पर काबू पाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की।

मध्यप्रदेश के भदरवास के रहने वाले ट्रक के चालक बिरन सिंह और खलासी प्रमोद कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रामगंज से हरी मिर्च लोड कर दोनों उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जा रहे थे।अररिया से आगे बढ़ने पर ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के पास अचानक गाड़ी में आग लग गई। धुंआ उठता देख किसी तरह दोनों ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई।स्थानीय लोगो के साथ पंप के कर्मचारियों ने ट्रक में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी,जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

अग्निशमन विभाग के प्रभारी विक्रम कुमार के साथ मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मुकेश कुमार,राजीव कुमार,अजीत कुमार,निशांत कुमार आदि ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top