Bihar

डॉ मनोरंजन झा स्मृति समारोह सह कवि सम्मेलन आयोजित

सहरसा-स्मृति समारोह
सहरसा-स्मृति समारोह
सहरसा-स्मृति समारोह

सहरसा,27 मार्च (Udaipur Kiran) । मैथिली हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार,शिक्षा साहित्य एवं समाज के प्रतिबिंब डॉ मनोरंजन झा की पुण्य तिथि समारोह सह कवि सम्मेलन बुधवार को संस्कृति मिथिला द्वारा रेडक्रॉस भवन सभागार में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कुलानंद झा,संस्कृति मिथिला के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह,सुरेंद्र झा गोपाल एवं डॉ रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित एवं तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह ने कहा कि मनोरंजन बाबू ने शिक्षा साहित्य समाज और कलाकार के रूप में जो अमिट छाप छोड़ी उसे भूलाया नही जा सकता।उन्हे स्मरण रखने तथा नई पीढ़ी तक उनकी कृति को हस्तगत कराने के लिए स्मारिका, पुरस्कार और स्मारक निर्माण की अति आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि साहित्यिक रचना में उनके द्वारा शब्द शैली और शब्द उपस्थापना अद्भुत है।उनके सभी रचना को अभिनंदन ग्रंथ के रूप में उपस्थापना जरुरी है।वही उन्हे सदैैव जीवंत बनाये रखने की जिम्मेवारी हमलोगो पर निर्भर है।मुख्य अतिथि डॉ कुलानंद झा ने कहा कि स्व मनोरंजन झा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।उनका बहुआयामी व्यक्तित्व एक शिक्षक, छात्र शिक्षक नेता,जनवादी स्वर, मैथिली साहित्य में अलग विचारधारा बनकर लोगों को आकर्षित किया।मौके पर सत्यप्रकाश झा,कुमार विक्रमादित्य, शंभू सहित अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top