RAJASTHAN

पीबीएम अस्पताल के जनाना विंग का संभागीय आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने किया औचक निरीक्षण, मरीज से दुर्व्यवहार या लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई

बीकानेर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने सोमवार को पीबीएम अस्पताल के जनाना विंग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लेबर रूम, के-वार्ड की व्यवस्थाएं देखीं और अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्थाएं नियमित रूप से मॉनिटर की जाएं। डस्टबिन में पॉलिथीन लगें। दीवारों पर अनावश्यक पोस्टर को हटवाएं। उन्होंने वार्डों में प्रभारी को सफाई कर्मचारियों की रोल कॉल करवाते हुए साफ-सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने को कहा। साथ ही सभी वार्डों में रेगुलर बेडशीट बदलने, साफ-सफाई सुबह जल्द पूरी करवाने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त सिंघवी ने लेबर रूम में मशीनों व अन्य उपकरणों की स्थिति को देखा और इन उपकरणों को चालू स्थिति में रखने को कहा। स्टाफ मरीजों के साथ विनम्रता एवं धैर्य से बात करने करें। मरीज से दुर्व्यवहार या लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक नियमित रूप से भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य में सुधार स्थिति की जानकारी लें।

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर अस्पतालों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में फीडबैक लिया। वंदना सिंघवी ने प्रभारी अधिकारी को रंग-रोगन, बैठने की व्यवस्था, पार्क एवं रैंप निर्माण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण सामग्री को स्थान चिन्हित कर रखवाई जाएं, ताकि मरीजों, आमजन एवं वाहन पार्किंग में समस्या ना हो।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक मरिज को अस्पताल में अच्छी चिकित्सा सुविधाएं एवं स्वच्छ परिसर उपलब्ध करवाना प्रशासन का दायित्व है। इस दायित्व को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं। आमजन से भी अस्पताल में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाएं रखने का आह्वान किया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, जनाना वार्ड की डॉ स्वाति कोचर, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, पीबीएम नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) /राजीव/संदीप

Most Popular

To Top