West Bengal

गार्डनरीच दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई

कोलकाता, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में पांच मंजिला इमारत के ढहने की घटना में मृतकों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह मलबे से एक और शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अब्दुल रऊफ निज़ामी के रूप में हुई है। उसके शव को राज्य संचालित एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक उसी बिल्डिंग के इलेक्ट्रिकल कनेक्शन के काम में जुटा हुआ था, जो बीते दिनों ढह गई थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि वो प्रतिदिन बिल्डिंग में काम करने जाता था। हालांकि, स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि मृत व्यक्ति बिल्डिंग के प्रमोटर मोहम्मद वसीम का सेकेंड-इन-कमांड था, जिसे उस दुर्घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इमारत के ढहने से कोलकाता नगर निगम के साथ रियल एस्टेट प्रमोशन सर्कल की कथित सांठगांठ से विवाद पैदा हो गया है।

कोलकाता बंदरगाह से सटे गार्डनरीच क्षेत्र में अवैध निर्माण की कई शिकायतें मिली हैं। यहां तक कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने गुरुवार को कहा कि यह असंभव लगता है कि सक्षम प्रशासन की जानकारी के बिना निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था। (Udaipur Kiran) / ओम प्रकाश

Most Popular

To Top